मालिकी सुन्नी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

मालिकी इमाम अबू हनीफ़ा के बाद सुन्नियों के दूसरे इमाम, इमाम मालिक हैं जिनके मानने वाले एशिया में कम हैं. उनकी एक महत्वपूर्ण किताब 'इमाम मोत्ता' के नाम से प्रसिद्ध है.

उनके अनुयायी उनके बताए नियमों को ही मानते हैं. ये समुदाय आमतौर पर मध्य पूर्व एशिया, युरोप और उत्तरी अफ्रीका में पाए जाते हैं.

मोरक्को का राजा मालिकी सुन्नी ही है|