सामग्री पर जाएँ

मालदीव के राष्ट्रपति

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
राष्ट्रपति, मालदीव
आधिकारिक मानक
पदस्थ
इब्राहिम मोहम्मद सोलिह

23 सितम्बर 2018 से
शैलीहिस एक्सीलेंसी
द ऑनरेबल
आवासहिलालीग
अधिस्थानराष्ट्रपति कार्यालय
अवधि काल5 वर्ष
गठनीय साधनमालदीव का संविधान
गठन1 जनवरी 1953
प्रथम धारकमोहम्मद अमीन दीदी
उपाधिकारीमालदीव के उपराष्ट्रपति
वेतनMVR 300,000 प्रति माह
वेबसाइटमालदीव प्रेसिडेंसी

मालदीव के राष्ट्रपति मालदीव गणराज्य के सरकार एवं राष्ट्र के प्रमुख होते तथा मालदीव राष्ट्रीय डिफेंस फ़ोर्स के प्रमुख कमांडर होते हैं।

वर्तमान राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन हैं जो कि 2013 में मोहम्मद नशीद को हराकर निर्वाचित हुए थे। वर्तमान में हुए मालदीव राष्ट्रपति चुनाव, 2018 में वे इब्राहिम मोहम्मद सोलिह से पराजित हो गये हैं, जो कि अपना कार्यकाल 17 नवम्बर 2018 से संभालेंगे।[1]

राजनैतिक दल
अन्य गुट
क्र राष्ट्रपति कार्यकाल कार्यालय में समय पार्टी उप-राष्ट्रपति अवधि
नाम
(जन्म–मृत्यु)
चित्र
प्रथम गणराज्य के राष्ट्रपति (1953–1954)
1 मोहम्मद अमिन दीदी
(1910–1954)
1 जनवरी 1953 2 सितम्बर 1953 244 दिन राय्यिथुंगे मुथागाद्दिम पार्टी इब्राहिम मोहम्मद दीदी 1
इब्राहिम मोहम्मद दीदी
(1902–1981)
कार्यकारी राष्ट्रपति
2 सितम्बर 1953 7 मार्च 1954 186 दिन राय्यिथुंगे मुथागाद्दिम पार्टी खाली
पद समाप्त[2]
मालदीव सल्तनत (1954–1968)
मुहम्मद फ़रीद दीदी
(1901–1969)
सुल्तान
चित्र:King Fareed.jpg 7 मार्च 1954 11 नवम्बर 1968 14 वर्ष, 247 दिन शाही परिवार
पद पुनर्स्थापित[3]
द्वितीय गणराज्य के राष्ट्रपति (1968–वर्तमान)
2 इब्राहिम नासिर
(1926–2008)
चित्र:Ibrahim nasir maldives.jpg 11 नवम्बर 1968 11 नवम्बर 1973 10 साल निर्दलीय पद समाप्त 2
11 नवम्बर 1973 11 नवम्बर 1978 अब्दुल सत्तार मूसा दीदी, अहमद हिल्मी दीदी, इब्राहिम शिहाब, अली मनिकू[4][5][6], हसन ज़र्रेर[7] 3
3 मॉमून अब्दुल गय्यूम
(1937–)
11 नवम्बर 1978 11 नवम्बर 1983 30 वर्ष निर्दलीय
(21 जुलाई 2005 तक)
पद समाप्त 4
11 नवम्बर 1983 11 नवम्बर 1988 5
11 नवम्बर 1988 11 नवम्बर 1993 6
11 नवम्बर 1993 11 नवम्बर 1998 7
11 नवम्बर 1998 11 नवम्बर 2003 8
11 नवम्बर 2003 11 नवम्बर 2008 धिवेही राय्यिथुंगे पार्टी 9
4 मोहम्मद नशीद
(1967–)
11 नवम्बर 2008 7 फरवरी 2012[8] 3 वर्ष, 87 दिन मलदिवियन डेमोक्रेटिक पार्टी मोहम्मद वाहिद हसन 10
5 मोहम्मद वहीद हसन
(1953–)
7 फरवरी 2012[9] 17 नवम्बर 2013 1 वर्ष, 283 दिन गौमी इत्तिहाद मोहम्मद वहीद दीन
6 अब्दुल्ला यामीन
(1959–)
17 नवम्बर 2013 पदस्थ
(17 नवम्बर 2018 को कार्यकाल समाप्त होगा)
4 वर्ष, 283 दिन प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ़ मालदीव मोहम्मद जमील अहमद 11
अहमद अदीब
अब्दुल्ला जिहाद
7 इब्राहिम मोहम्मद सोलिह
(1964–)
17 नवम्बर 2018 राष्ट्रपति-निर्वाचित मलदिवियन डेमोक्रेटिक पार्टी फैसल नसीम 12

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. Maldives opposition candidate wins pres polls Archived 2018-09-23 at the वेबैक मशीन अवास, 23 सितम्बर 2018
  2. "History – Maldives – located, annual, system". Nationsencyclopedia.com. मूल से 15 जुलाई 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 28 सितंबर 2018.
  3. "Maldives History". Country-studies.com. 26 जुलाई 1965. मूल से 15 जुलाई 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 28 सितंबर 2018.
  4. CIACRS. "Chiefs of state and cabinet members of foreign governments" (PDF). www.cia.gov. मूल से 30 सितंबर 2017 को पुरालेखित (PDF). अभिगमन तिथि 28 सितंबर 2018.
  5. "संग्रहीत प्रति". मूल से 6 अक्तूबर 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 28 सितंबर 2018.
  6. "vnews - Abdul Sattar Moosa Didi passes away". मूल से 15 अप्रैल 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 28 सितंबर 2018.
  7. "Asia Yearbook". Far Eastern Economic Review. 27 सितम्बर 1978. मूल से 6 सितंबर 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 28 सितंबर 2018 – वाया Google Books.
  8. "Maldives President Mohamed Nasheed resigns amid unrest". बीबीसी न्यूज़. 7 फरवरी 2012. मूल से 6 अक्तूबर 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 7 फरवरी 2012.
  9. "Maldives' VP Hassan Takes Oath as President". Time. Male, Maldives. Associated Press. 7 फ़रवरी 2012. मूल से 7 फ़रवरी 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 7 फ़रवरी 2012.