मान कंवर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

मान कंवर मान महाराणा प्रताप की छोटी बहन थी, और रानी धीरबाई भटियाणी और महाराणा उदयसिंह द्वितीय की बड़ी पुत्री थी । और इनका बड़ा भाई जगमाल था । दोनो बहनों मान कंवर और चांद कंवर से महाराणा प्रताप का बहुत लगाव था वे उनकी प्रिय बहने थी । इनका विवाह ग्वालियर नरेश रामोशाह के पुत्र से हुआ था । इनके ससुर रामोशाह तोमर और पति शालीवान सिंह तोमर ने हल्दीघाटी युद्ध में महाराणा प्रताप का साथ दिया था । और वीरतापूर्वक वीरगति को प्राप्त हुए ।