मानव अधिकारों के लिए सीरिया वेधशाला

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
मानव के लिए सीरिया वेधशाला
Syrian Observatory for Human Rights (SOHR)

मानव अधिकारो के लिए सीरिया वेधशाला का लोगो
संस्थापक ओसाम सुलेमान (रामी अब्दुलरहमान)
प्रकार गैर-सरकारी संगठन
स्थापना वर्ष मई 2006 (2006-05)
कार्यालय कोवेन्ट्री, इंग्लैण्ड
विशेष ध्येय मानव अधिकार activism
मालिक ओसामा सुलेमान (रामी अब्दुलरहमान)

मानाव अधिकारो के लिए सीरिया वेधशाला; Syrian Observatory for Human Rights, SOHR; अरबी: المرصد السوري لحقوق الإنسان‎), ‏‎ एसओएचआर के नाम से भी जाना जाता है इसकी स्थापना मई 2016 में हुई इसके संस्थापक रोमी अब्दुलरहमान है एक ब्रिटेन की आधारित सूचना कार्यलय है जो ब्रिट्रेन से कार्य करती है यह अक्सर संघर्ष में सभी पक्षोँ में होने वाली मौतो की संख्या के वारे में जानकारी प्राप्त कराती है इसे अमेरीका रायटर, रायटर बीबीसी, सीएनएन और नेशनल पब्लिक रेडीयो की आबाज के में पश्चिमी मुख्या सामाचार मीडीया द्वारा उध्दृत किया गया है लेकिन इस मीडिया संस्था ने सीरियाई गृहयुद्ध पर 2011 के बाद से ध्यान केन्द्रित किया था जो सीरिया में हवाई हमले तथा अन्य हमलो में मारे जाने की संख्याओ का विदेशी मीडिया को जानकारी प्राप्त कराती है।

सन्दर्भ[संपादित करें]