माइक्रोसॉफ्ट कीबोर्ड लेआउट क्रियेटर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

माइक्रोसॉफ्ट कीबोर्ड लेआउट क्रियेटर (लघुनाम: MSKLC) माइक्रोसॉफ्ट द्वारा विकसित एक औजार है जिसकी सहायता से विंडोज़ प्रचालन तन्त्र हेतु अपनी पसन्द का वर्चुअल कीबोर्ड (आइऍमई) बनाया जा सकता है। इसका नवीनतम संस्करण १.४ है।

स्पैक्स[संपादित करें]

उपयोग[संपादित करें]

  • नये सिरे से कीबोर्ड लेआउट बनाना।
  • किसी मौजूदा कीबोर्ड लेआउट के आधार पर नया लेआउट बनाना।
  • किसी मौजूदा कीबोर्ड लेआउट फाइल (.KLC) को संशोधित करना तथा इससे नयी लेआउट बनाना।
  • इस प्रकार प्राप्त कीबोर्ड लेआउट को वितरण तथा इंस्टालेशन हेतु पैकेज करना।
  • यह टूल भारतीय भाषाओं हेतु अपनी पसन्द का कीबोर्ड लेआउट बनाने हेतु विशेष उपयोगी है।

सिस्टम आवश्यकतायें[संपादित करें]

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]