महावत
Jump to navigation
Jump to search
महावत हाथी की सवारी करने वाला, प्रशिक्षक या देखबाल करने वाला होता है। महावतों द्वारा उपयोग किए जाने वाले सबसे आम उपकरण जंजीर और अंकुश है जो हाथियों के प्रशिक्षण और संभालने में काम आता है। पारंपरिक रूप से महावतों का पेशा खानदानी होता है और बचपन में ही महावत के संतान को एक हाथी संभालने को दे दिया जाता है।[1] अब महावत के पेशे के लिये एक कानूनी कार्यवाही की जरूरत होती है।
सन्दर्भ[संपादित करें]
- ↑ "चार पीढि़यों से करा रहे बिदके हाथियों को शांत, हो चुकी हैं दस मौतें". दैनिक जागरण. 5 नवम्बर 2018. मूल से 28 दिसंबर 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 27 दिसम्बर 2018.