मलिहाबाद
Jump to navigation
Jump to search
मलिहाबाद लखनऊ जिले की एक तहसील और उसका ब्लॉक है। मलिहाबाद दशहरी आम के लिए आज पूरी दुनिया में प्रसिध्द है। फलों का राजा कहा जाने वाला आम इस मलिहाबाद की विरासत में, नवाबों का शहर लखनऊ की नवाबी मलिहाबाद में साफ देखी जा सकती है। यहां के आम देश विदेश तक मशहूर हैं। दशहरी आम यहां की शान हैं। आमों की तमाम किस्म यहां के किसानों ने बरकरार कर रखी है। लखनऊ के इतिहास मे मलिहाबाद से पहले ३ ग्राम बसे थे जो निन्म है- गढ़ी संजर खान,बख्तियार नगर, कसमंडी। मलिहाबाद इतिहासकारों के मुताबिक मलिहाबाद नगर के संस्थापक राजा मल्हीय सिंह अर्कवन्शी थे। वे महाराजा त्रिलोकचंद अर्कवन्शी(अरख) के छोटे पुत्र तथा संडीला निर्माता महाराजा सलहिय सिंह अर्कवन्शी के छोटे भाई थे। इनका सम्बन्ध प्राचीन क्षत्रिय सूर्यवंशीयों से रहा है ।
लखनऊ जिले की तहसीलें -
- मलिहाबाद माल
- मोहनलालगंज
- बक्शी का तालाब
- सदर