मदालसा चंपू
दिखावट
इस लेख में अनेक समस्याएँ हैं। कृपया इसे सुधारने में मदद करें या वार्ता पृष्ठ पर इन समस्याओं पर चर्चा करें।
|
मदालसा चम्पू एक प्रेम कथा है । इसके रचयिता महाकवि त्रिविक्रमभट्ट हैं । इस काव्य का नायक कुवलयाश्व तथा नायिका मदालसा है । इनकी प्रेमगाथा का वर्णन मार्कण्डेय पुराण के १८ से २१ अध्याय में वर्णित है । इस चम्पूकाव्य के प्रमुख प्रसंग कुवलयाश्वचरित, पातालकेतुवध, मदालसापरिणय, मदालसानियोग, कुवलयाश्व का नागराजगृहगमन व मदालसा की पुनः प्राप्ति हैं ।