सामग्री पर जाएँ

मदनमोहन तर्कालंकार

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
मदननोहन तर्कालङ्कार

मदनमोहन तर्कालङ्कार (१८१७ – ९ मार्च, १८५८) भारतीय उपमहाद्वीप के १९वीं शताव्दी के अन्यतम विद्वान थे जिन्होने बांग्ला भाषा के विकास में विशेष योगदान किया। वे बांग्ला नवजागरण के अन्यतम अग्रदूत तथा फोर्ट विलियम कॉलेज के अध्यापक थे। उन्होने बालकों की शिक्षा के लिये कई पाठ्यपुस्तकों की रचना की।

सन्दर्भ

[संपादित करें]