सामग्री पर जाएँ

मंगला देवी मंदिर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

मंगला देवी मंदिर केरल के इडुक्की जिले में तेक्कड़ी से लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित है। यह लगभग केरल और तमिलनाडु राज्यों की सीमा पर स्थित है। तमिलनाडु में इसके समीप थेनी जिले की सीमा जुड़ती है।

यह स्थल समुद्र तल से करीब 1337m की ऊंचाई पर स्थित है। यह चारों और हरियाली से घिरा हुआ है और चित्रा पूर्णमि त्योहार के अवसर छोड़कर वर्ष भर में बंद रहता है। अन्य समयों में पर्यटकों अभी भी इसे यहाँ के वन रेंजर से एक विशेष पत्र के द्वारा अनुमति मिलने के बाद देख सकते हैं। मंदिर परिसर से देखने पर यहाँ का वातावरण शानदार है और तमिल नाडू के राज्य और कुछ गांवों से सटे घाट के पूर्वी भाग मैं खूब देख सकते हैं।

सन्दर्भ

[संपादित करें]