भू-इंजीनियरी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

भू-इंजीनियरी (Geoengineering) का सामान्य अर्थ जलवायु इंजीनियरी (climate engineering) है।

किन्तु भू-इंजीनियरी के निम्नलिखित अर्थ भी हो सकते है_

  • (२) इंजीनियरिंग भूविज्ञान (Engineering geology) - इंजीनियरी के अध्ययन में भूवैज्ञानिक ज्ञान का अनुप्रयोग
  • (३) भू-तकनीकी इंजीनियरी (Geotechnical engineering) - यह सिविल इंजीनिअरी की वह शाखा है जिसमें मृदा पदार्थों के इंजीनियरी व्यवहार का अध्ययन किया जाता है।
  • (४) भू-भौतिक इंजीनियरी (Geophysical engineering) -- भूभौतिकी का सड़क, सुरंग, खान आदि के इंजीनियरी डिजाइन में अनुप्रयोग