भारत प्रौद्योगिकी संस्थान, मेरठ

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
भारत इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मेरठ
बीआईटी कॉलेज लोगो
भारत इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मेरठ
ध्येयशिक्षा में उत्कृष्टता
प्रकारनिजी
स्थापित2001
सभापतिशरद जैन
अधीक्षकअरविंद राजा
उपकुलपतिआर.पी. अग्रवाल
अधिशिक्षकबीआईटी गेस्ट हाउस
निदेशकडॉ.विपिन जैन
शैक्षिक कर्मचारी
400
प्रशासनिक कर्मचारी
115
छात्र5000
स्थानमेरठ, उत्तर प्रदेश,  भारत
परिसरBIT Campus
उपनामBIT,
BITians
संबद्धताएंडॉ॰ ए॰ पी॰ जे॰ अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय
खेलविख्यात त्यागी(इंचार्ज),
निकेश कश्यप(कप्तान),
रिया शर्मा(गर्ल्स कप्तान),
सृष्टि सिंह(गर्ल्स इंचार्ज)
जालस्थलwww.bitmeerut.edu.in

भारत प्रौद्योगिकी संस्थान या भारत इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Bharat Institute of Technology) मेरठ, उत्तर प्रदेश, भारत में स्थित एक निजी कॉलेज है जिसमें इंजीनियरिंग, फार्मेसी, कंप्यूटर अनुप्रयोग और प्रबंधन पाठ्यक्रम पढ़ाए जाते हैं।[1]

शुल्क और पात्रता[संपादित करें]

शाखा शुल्क पात्रता
B.Pharam 96000/वर्ष 10+2 के साथ 45% + UPSEE
B.Tech 95000/वर्ष 10+2 के साथ 45% + UPSEE
M.Pharm 71000/वर्ष B.Pharam के साथ 45% + GPAT
MBA 71000/वर्ष स्नातक + UPSEE
M.Tech 71000/वर्ष B.Tech के साथ 45% + GATE
Polytechnic 45000/वर्ष 10th
BBA/BCA 45000 10+2 के साथ 45%

[2]

खेल[संपादित करें]

खेलो में कॉलेज का काफी अच्छा प्रदर्शन रहता हैं! बीआईटी कॉलेज एपीजे अब्दुल कलाम प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के जोनल लेवल खेलो में काफी अच्छा खेलते हैं! 2018 के जोनल खेलों में 105 मेडल हासिल किए थे! और 2019 के जोनल खेलो में कॉलेज ने 93में मेडल हासिल किए थे! जिसमे हमारे स्टार खिलाड़ी मयूर त्यागी, निकेश कश्यप, आशीष विश्वकर्मा, अविरल त्यागी, पुनीत गोयल,विख्यात, गर्ल्स टीम में शृष्टी बालियान, शिवानी शर्मा, रिया शर्मा, श्रेयांशी त्यागी, प्रियांशी गोयल आदि खिलाड़ियों ने काफी मेहनत की! फुटबॉल टीम के उभरते सितारे - मयूर त्यागी, आरव, मनुकांत, अविरल त्यागी, सिद्धार्थ, मुजम्मिल रेशी ओर विवेक शर्मा आदि! और एथेलेटिक्स के स्टार खिलाड़ी - निकेश कश्यप,विख्यात त्यागी, मयूर, अंशिका चौहान,महिमा चौधरी,आरती मौर्य, निकिता अग्रवाल आदि! बास्केटबॉल के खिलाड़ी - आशीष विश्वकर्मा, मयूर त्यागी, विख्यात त्यागी,विकास कुमार,विपिन, गरिमा सिंह,शिवानी शर्मा,रिया शर्मा, अंशिका आदि खिलाड़ियों का महत्वूर्ण योगदान है!

2019 खेल ओर खिलाड़ियों की सूची[3]

खेल खिलाड़ी शाखा
कबड्डी पुनीत गोयल बी.टेक
एथलेटिक्स निकेश कश्यप बी.फार्मा
फुटबॉल मयुर त्यागी बी.टेक
बास्केटबॉल आशीष विश्वकर्मा बी.टेक
वॉलीबॉल विख्यात त्यागी बी.टेक
गर्ल्स बास्केटबॉल रिया शर्मा बी.टेक
गर्ल्स वॉलीबॉल श्रेयांसि बी.टेक
शतरंज आदित्य भूषण बी.टेक

कोरोना संक्रमण की वज़ह से 2020 में खेलों का आयोजन नहीं हो सका! इसके चलते खेलों में भी कोई इतनी रुचि नहीं दिखा रहा था! इसके बाद नवंबर 2021 में खेलों का आयोजन किया गया! जिसमें बीआईटी टीम ने मुख्य रूप से प्रतिभाग किया! निकेश कश्यप और विख्यात त्यागी के निर्देशन में टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया! फुटबॉल टीम में पदार्पण कर रहे नए खिलाड़ी विराट भटनागर, वैभव राजपूत, शारीक और आकाश रॉय ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था! लेकिन नॉक आउट मुकाबले में बीआईटी टीम रात्री प्रभाव के कारण पेनल्टी शूट में शिकस्त झेलनी पड़ी! एथलेटिक्स में गर्ल्स में सभी खिलाड़ियों ने पदार्पण किया था जिसमें काजल राघव, नेहा, शैली शर्मा और कनक राघवन ने काफी शानदार प्रदर्शन किया और राज्य स्तर के लिए क्वालीफाई किया! बॉय एथलेटिक्स में निकेश कश्यप, सत्यम चौधरी, अनुज तिवारी, सहाब हुसैन और विराट भटनागर ने भी राज्य स्तर के लिए क्वालीफाई किया था! बास्केटबॉल मे बॉय्स और गर्ल्स टीम द्वितीय स्थान पर रही थी!

2021 खेल ओर खिलाड़ियों की सूची[4]

बीआईटी फुटबॉल लोगो
क्रम सं. खिलाड़ी खेल/अन्य
01. निकेश कश्यप एथलीट/फुटबॉल
02. काजल राघव एथलीट/बास्केटबॉल
03. विख्यात त्यागी एथलीट/बास्केटबॉल
04. साक्षी चौधरी एथलीट
05. विराट भटनागर एथलीट/फुटबॉल
06. विवेक शर्मा फुटबॉल
07. कनक राघवन एथलीट
08. सत्यम चौधरी एथलीट/फुटबॉल
09. शैली शर्मा एथलीट
10. नेहा एथलीट
11. प्रशांत राणा बास्केटबॉल
12. मुजम्मिल रेशी फुटबॉल
13. वैभव राजपूत फुटबॉल
14. आकाश रॉय फुटबॉल
15. राजीव रंजन एथलीट
16. शारिक फुटबॉल
17. मिकिता एथलीट/बास्केटबॉल
18. बासित फुटबॉल
19. कबीर फुटबॉल
20. खुशी दहिया बास्केटबाॅल
21. हिमांशु शर्मा फुटबॉल
22. इरफान भाट बास्केटबॉल
23. नितिन राज मिश्रा एथलीट/बास्केटबॉल
24. तुषार गुप्ता बास्केटबॉल
25. विकास पांडे बास्केटबॉल
26. कासिम एथलीट
27. सिमरन एथलीट
28. उज्ज्वल मोतला बैडमिंटन
29. वंश त्यागी बैडमिंटन
30. अभिनव बिन्दल टेबिल टेनिस

शिक्षालय[संपादित करें]

इंजीनियरिंग शिक्षालय[संपादित करें]

इंजीनियरिंग कार्यक्रमों की सूची[5]

शाखा सीटों की संख्या एनबीए मान्यता
कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग 120 Yes
सूचान प्रौद्योगिकी 120 Yes
इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग 120 Yes
सिविल इंजीनियरिंग 180 No
मैकेनिकल इंजीनियरिंग 180 No
विद्युत और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग 120 Yes
रासायनिक अभियांत्रिकी 60 No

फार्मेसी शिक्षालय[संपादित करें]

शैक्षणिक कार्यक्रम

2-वर्षीय डिप्लोमा कार्यक्रम: फार्मेसी स्कूल 2-वर्षीय डी.फार्मा प्रदान करता है। 2018 और उसके बाद से फार्मेसी में कार्यक्रम।

4-वर्षीय बी.फार्म। Programmmme: फार्मेसी स्कूल 4 वर्षीय बी.फार्मा प्रदान करता है। 2005 और उसके बाद से फार्मेसी में कार्यक्रम। 4 साल के पाठ्यक्रम को छात्रों को एक स्तरित सीखने का अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। पहले सेमेस्टर में, छात्र फार्मेसी कोर के प्रारंभिक फाउंडेशन पाठ्यक्रमों के साथ-साथ बुनियादी विज्ञान और इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों का अध्ययन करेगा और सातवें सेमेस्टर के दौरान एक रोमांचक खोजपूर्ण परियोजना को अंजाम देगा। बाद के सेमेस्टर में, छात्रों को उन्नत फार्मेसी कोर और स्ट्रीम पाठ्यक्रमों से अवगत कराया जाएगा।

एम.फार्म. कार्यक्रम- स्कूल ऑफ फार्मेसी दो विशेषज्ञता क्षेत्रों जैसे फार्मास्यूटिक्स, और फार्माकोलॉजी में 2-वर्षीय एम फार्म कार्यक्रम प्रदान करता है।

पीएचडी कार्यक्रम- पीएच.डी. कार्यक्रम चार अनुसंधान विशेषज्ञताओं में पेश किया जाता है। फार्मास्यूटिक्स, फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री, फार्माकोलॉजी और फार्माकोग्नॉसी।[6]

कंप्यूटर अनुप्रयोग शिक्षालय[संपादित करें]

प्रबंधन शिक्षालय[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "Bharat Institute of Technology,Meerut". अभिगमन तिथि 19 मार्च 2011.
  2. "Bharat Institute of Technology Departments Fee Structure". मूल से 27 एप्रिल 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 19 मार्च 2011.
  3. "बीआईटी कॉलेज ने खेल में प्रतिभाग किया". मूल से 27 एप्रिल 2020 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 19 मार्च 2020.
  4. "बीआईटी कॉलेज ने खेल में प्रतिभाग किया". मूल से 27 एप्रिल 2022 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 19 मार्च 2022.
  5. "Bharat Institute of Technology School of Engineering Mandatory Disclosure". मूल से 27 एप्रिल 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 19 मार्च 2011.
  6. "Bharat Institute of Technology School of Engineering Mandatory Disclosure". अभिगमन तिथि 12 मई 2019.[मृत कड़ियाँ]

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]

निर्देशांक: 28°55′42″N 77°38′05″E / 28.9282°N 77.6348°E / 28.9282; 77.6348