भारतीय सांख्यिकी संस्थान

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
भारतीय सांख्यिकीय संस्थान
भारतीय सांख्यिकीय संस्थान का चिह्न

आदर्श वाक्य:भिन्नेष्वैक्यत्व दर्शनम् (विविधता में एकता का दर्शन)
स्थापित17 दिसंबर, 1931
प्रकार:सार्वजनिक
निदेशक:शंकर के पाल
शिक्षक:255
कर्मचारी संख्या:1017
विद्यार्थी संख्या:375
स्नातक:110
स्नातकोत्तर:225
डॉक्ट्रेट:40
अवस्थिति:कोलकाता, पश्चिम बंगाल, भारत
परिसर:महानगर
उपनाम:आई. एस. आई
जालपृष्ठ:http://www.isical.ac.in http://www.isibang.ac.in http://www.isid.ac.in

भारतीय सांख्यिकी संस्थान (आई. एस. आई) कोलकाता के उत्तर उपनगरी बरानगर में स्थित एक शोध संस्थान और विश्वविद्यालय  है। इसकी स्थापना सन् १९३१ में प्राध्यापक प्रशान्त चन्द्र महलनोबिस ने की थी। इसका कार्य सांख्यिकी का शिक्षण, सांख्यिकी में अनुसंधान तथा अन्य वैज्ञानिक व सामाजिक विधाओं में सांख्यिकी का अनुप्रयोग करना है। इसको सन् १९५९ में भारतीय संसद के एक विधेयक द्वारा 'राष्ट्रीय महत्व की संस्था' का गौरव प्राप्त है।

इसका मुख्यालय कोलकोता में है। इसके अतिरिक्त उपकेन्द्र दिल्ली, तेज़पुर, चेन्नई और बंगलुरू में स्थित हैं। शिक्षण का कार्य कोलकोता, दिल्ली और बंगलुरू में होता है जबकि भारत के अन्य सात शहरों में स्थित इसकी शाखायें 'स्टैटिस्टिकल क्वालिटी कन्ट्रोल' तथा 'आपरेशन्स् रिसर्च' के क्षेत्र में सलाह प्रदान करतीं हैं। वर्तमान  निदेशक प्रोफेसर बिमल रॉय कुमार और अध्ययन के डीन प्रोफेसर भबानी प्रसाद सिन्हा है (2010 से)।

कोलकाता परिसर[संपादित करें]

आईएसआई कोलकाता का मुख्य भवन
आईएसआई कोलकाता का मुख्य शैक्षणिक भवन

कोलकाता परिसर 'सांख्यिकी स्नातक' (बी स्टेट) डिग्री प्रदान करता है तथा सांख्यिकी, कंप्यूटर विज्ञान, गुणवत्ता विश्वसनीयता और संचालन अनुसंधान, मात्रात्मक अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर डिग्री प्रदान करता हैं।

आईएसआई के के प्रमुख विभाग हैं :

  • सांख्यिकीय गणित यूनिट (SMU)
  • भौतिकी और अनुप्रयुक्त गणित यूनिट (PAMU)
  • उन्नत संगणना और सूक्ष्मएलेक्रॉनिकी यूनिट (ACMU)
  • कंप्यूटर विजन और पैटर्न मान्यता यूनिट (CVPRU)
  • मशीन बुद्धि यूनिट (MIU)
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार विज्ञान यूनिट (ECSU)
  • अनुप्रयुक्त सांख्यिकी यूनिट (ASU)

दिल्ली परिसर के चित्र[संपादित करें]

बंगलौर परिसर के चित्र[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]

परिसर कड़ियां[संपादित करें]

अन्य[संपादित करें]