भारतीय मसाला बोर्ड

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से


भारतीय मसाला बोर्ड
चित्र:Spices Board of India Logo.png
भारतीय मसाला बोर्ड का लोगो
स्थापना 1987
प्रकार भारत सरकार की विनियामक एवं निर्यात संवर्धन एजेन्सी
मुख्यालय कोच्चि, केरल, भारत
अध्यक्ष
सुभाष वसु
पैतृक संगठन
भारत सरकार
जालस्थल indianspices.com
केरल के इलायची पहाड़ी पर इलायची के पौधे

भारतीय मसाला बोर्ड, भारत सरकार का एक मसालों से सम्बन्धित विनियामक एवं निर्यात संवर्धक एजेन्सी है। इसका मुख्यालय केरल के कोच्चि में स्थित है।

मसाला बोर्ड का गठन मसाला बोर्ड अधिनियम 1986 (1986 की सं.10) के अधीन पूर्ववर्ती इलायची बोर्ड (1968) और मसाला निर्यात संवर्धन परिषद (1960) के विलयन से 26 फरवरी 1987 को हुआ । मसाला बोर्ड, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन प्रवृत्त पाँच पण्य बोर्डों में से एक है । यह एक स्वायत्त निकाय है, जो अनुसूचित 52 मसालों के निर्यात संवर्धन और इलायची(छोटी और बड़ी) के विकास हेतु उत्तरदायी है ।

मुख्य कार्य[संपादित करें]

  • सभी मसालों के फ़ासलोत्तर सुधार
  • मसालों के जैविक उत्पादन का संवर्धन, प्रसंस्करण और प्रमाणन
  • उत्तर-पूर्व में मसालों का विकास
  • गुणवत्ता मूल्यांकन सेवा प्रदान करना
  • प्रौद्योगिकी उन्नयन
  • गुणवत्ता उन्नयन
  • ब्राण्ड संवर्धन
  • अनुसंधान और उत्पाद विकास के लिए सहायता के माध्यम से सभी मसालों का निर्यात संवर्धन
मसालों के निर्यात संवर्धन से संबधित अन्य उत्तरदायित्व
  • गुणवत्ता प्रमाणन और नियंत्रण
  • निर्यातकों का पंजीकरण
  • व्यापार सूचना का संग्रहण और दस्तावेजन
  • मसालों के आयात और निर्यात से संबंधित नीति मामलों पर केंद्र सरकार को सूचना प्रदान करना

इन्हें भी देखें[संपादित करें]