सामग्री पर जाएँ

भारतीय बैंकिंग एवं वित्त संस्थान

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
भारतीय बैंकिंग एवं वित्त संस्थान
INDIAN INSTITUTE OF BANKING AND FINANCE
Logo of Indian Institute of Banking & Finance
स्थापित1928
अध्यक्षअश्विनी कुमार
स्थानपश्चिमी कुर्ला, मुम्बईभारत
उपनामIIBF
जालस्थलiibf.org.in

IIBF एक ऐसा संगठन है जिसमे Banking और Finance से संबंधित शिक्षा दी जाती है !  जिससे कि बैंक बीसी को भविष्य में बैंकिंग व फाइनेंस से जुडी सभी अहम् जानकारियां उसको अच्छी तरह पता हों जिससे किए वह एक सफल बैंक बीसी बनकर लोगो को सेवाएं प्रदान करता रहे|

अब हम यह भी जान लेते हैं आखिर iibf ka full form kya hota hai दोस्तों IIBF full form "Indian Institute of Banking and Finance" होता है| Read More Archived 2022-09-03 at the वेबैक मशीन

IIBF BC Exam के लिए योग्यता और आवश्यक Documents?

[संपादित करें]

साथियों आई आई वी ऍफ़ यानि यानि बैंक बीसी रजिस्ट्रेशन करने से पहले हमें यह जान लेना वेहद ज़रूरी है कि iibf bc exam eligibility और इसमें लगने वाले दस्तावेज क्या हैं जिनकी मदद से IIBF registration कर पाएंगे तो चलिए जान लेते हैं iibf bc exam qualification और iibf exam documents required के बारे में|

1. IIBF BC exam qualification?

[संपादित करें]

हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बैंक बीसी का रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवेदक किसी भी स्ट्रीम से 12वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है| साथ ही आवदेक को कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान और कंप्यूटर चलाने के साथ इंटरनेट का भी ज्ञान होना चाहिए और कुछ आवश्यक दस्तावेज जो कि आवेदक के पास होना वहुत ही ज़रूरी है जिनकी मदद से बैंक मित्र का सफल पंजीकरण हो पायेगा !

2. IIBF exam Certificate के लिए आवश्यक document?

[संपादित करें]
  1. वैध मोबाइल नंबर
  2. आवेदक का आधार नंबर
  3. वैध ई-मेल आईडी
  4. आवेदक का पेन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस
  5. आवेदक का फोटो व सिग्नेचर स्कैन किया हुआ

Read More Archived 2022-09-03 at the वेबैक मशीन