सामग्री पर जाएँ

विस्तृत पट्टी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(ब्रॉडबैण्ड से अनुप्रेषित)

विस्तृत पट्टी या ब्रॉडबैंड दूरसंचार से संबन्धित शब्द है। ब्रॉडबैंड का उपयोग अलग-अलग क्षेत्रों में अन्य अर्थों में भी किया जाता है। यह शब्द इंगित करता है कि संकेत (सिग्नल) भेजने के लिये प्रयुक्त अधिकतम एवं न्यूनतम आवृत्तियों का अन्तर (अर्थात बैण्ड की चौड़ाई) अपेक्षाकृत बड़ी है। उदाहरण के लिये परम्परागत डायल-अप कनेक्शन से 56 किलोबाईट (किबा) प्रति सेकंड या 64 किबा प्रति सेकंड की गति प्राप्त होती थी। जबकि ब्राडबैण्ड 200 किबा प्रति सेकंड से लेकर कई मेगाबाइट प्रति सेकंड तक हो सकती है।

ब्रॉडबैंड इन्टरनेट ऐसे अन्तरजालीय नेटवर्क को कहते हैं जिसमें उच्च गति से डाटा का आदान-प्रदान (ट्रान्सफर) सम्भव होता है। इसका मतलब है कि ई-मेल, कोई संचिका (चलचित्र, एमपी-3 आदि), रेडियो आदि का अधिभारण यानि डाउनलोड व स्ट्रीमिंग तेज गति से सम्भव हो पाता है। इसके अतिरिक्त ब्रॉडबैंड की सुविधा होने पर नेट टेलीफोनी, विडियो फोन, विडियो संगोष्टि आदि का उपयोग सरलता से किया जा सकता है।

ब्रॉडबैंड तकनीकें

[संपादित करें]

आजकल कई तरह की ब्राडबैण्ड तकनीकें उपलब्ध हैं, जैसे:

  • केबल मॉडेम ब्रॉडबैंड
  • उपग्रहीय ब्रॉडबैंड (Satellite Broadband)
  • मोबाइल ब्राडबैण्ड
  • अचल बेतार (Fixed Wireless (radio))
  • डिजिटल टीवी
  • प्रकाशीय फाइबर (ऑप्टिकल फाइबर)
  • ADSL (Asymmetric Digital Subscriber Line)
  • SDSL (Symmetric Digital Subscriber Line)