बौसी प्रखण्ड (बाँका)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

बिहार का दक्षिणी हिस्सा जो झारखंड राज्य के सीमावर्ती जिला बाँका का एक प्रखण्ड है जो बौंसी (और मंदारहिल नाम से प्रसिद्ध है) नाम से जाना जाता है बौंसी कुल 16 पंचायतों का प्रखंड है इसकी कुल आबादी 1.85 लाख है (अनुमानित) बाँका जिला के सभी प्रखंडों के क्षेत्र में सबसे बड़ा क्षेत्र बौंसी (मंदार हिल) का ही है। इसका मुख्य नगर पंचायत कस्वा मंदार है, एक माह तक यहां मंदार मेला का आयोजन होता है, जिसकी शुरुआत अंग्रेजी कैलेंडर के मुताबिक 1 जनवरी 25 जनवरी तक होती है। इस दौरान करोड़ों का कारोबार होता है। . इसके अलावे रेलवे व वन विभाग के आइवी सहित श्याम बाजार, जिला पार्षद मार्केट, मांझी मार्केट, डैम रोड,आदर्श मध्य विद्यालय, सी. एन. डी. उच्च विद्यालय,सी.एम कॉलेज, दुमका रोड में स्थित एल. एन. डी. बालिका विद्यालय सहित अन्य कई स्थान हैं।

बौंसी प्रखंड की स्थिति एक नजर में

पंचायत - 16

परिवारों की संख्या - 3 5840

कुल जनसंख्या - 1, 85,000

पुरुषों की संख्या - 96357

महिलाओं की संख्या - 88643 (डाटा 2017 पर आधारित) बौंसी रेलवे स्टेशन से 3 किलोमीटर उत्तर की और स्थित प्रसिद्ध पर्वत मंदार पर्वत के नाम से जाना जाता है जो सबसे ज़्यादा मशहूर है इसके दक्षिण दिशा में श्यामबाजार स्थित है जो पशु हाट के लिए मशहूर है



]]

स्रोत: कुन्दन कुमार , बाबुडीह बर्फ फैक्टरी के नजदीक