बैगा (जनजाति)


बैगा, भारत के मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं झारखण्ड प्रदेशों में पायी जाने वाली जनजाति है। मध्य प्रदेश के मंडला डिंडोरी तथा बालाघाट जिलों में बैगा लोग बहुत बड़ी संख्या में रहते हैं। बिझवार, नरोतिया, भरोतिया, नाहर, राय भैना और काढ़ भैना इनकी कुछ उपजातियाँ हैं। सन् १९८१ की जनगणना के अनुसार उनकी संख्या 248,949 थी।
इन्हें भी देखें[संपादित करें]
- छत्तीसगढ़ की जातियाँ इस जनजाति में सूअर बलि का प्रचलन है तथा सिक्या नामक खीर विशेष महत्व रखती है