बेसल द्वितीय

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

बेसल द्वितीय (Basel II) बेसल समझौतों में द्वितीय समझौता है। बेसल समिति बैंकिंग नियमों एवं नियंत्रणों से सम्बन्धित सुझाव (recommendations) देती है। बेसल द्वितीय सर्वप्रथम जून २००४ को प्रकाशित हुआ था। इसका उद्देश्य एक ऐसा अन्तरराष्ट्रीय मानक निर्मित करना था जिसका बैंकों के नियंत्रणकर्ता (रेगुलेटर) वित्तीय संस्थाओं में आने वाले जोखिमों से सुरक्षा के विरुद्ध उपयोग कर सकें।

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]

Office of the Comptroller of the Currency
Bank for International Settlements (BIS)