सामग्री पर जाएँ

बेदों का बेरा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

बेदों का बेरा एक गांव है जो स्वतंत्र भारत के राजस्थान राज्य और जोधपुर ज़िले तथा ओसियां तहसील में स्थित है। यह गांव इतना बड़ा भी नहीं है। २०११ की राष्ट्रीय जनगणना के अनुसार २३३५ है।[1] बेदों का बेरा गांव का पिन कोड निम्न ३४२०३७ है तथा दूरभाष कोड है ०२९२७। यहां के लोग ज्यादातर खेती से ही गुजारा करते है क्योंकि ये ग्रामीण क्षेत्र है। गांव में सरकारी विद्यालय तथा निजी विद्यालयों की सुविधा भी है साथ ही गांव में डाकघर भी है।

सन्दर्भ

[संपादित करें]