बूथ कब्जा करना

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

मतदान केन्द्र पर कब्जा करना या बूथ कब्जाना (booth capturing0, एक प्रकार की चुनावी धांधली है। किसी एक पार्टी के कार्यकर्ता बलपूर्वक मतदान केन्द्र को अपने अधिकार में ले लेते हैं और वैध मतदाताओं के बजाय स्वयं ही वोट डाल देते हैं। मतदान अधिकारी और पुलिस आदि मूक दर्शक बने रहते हैं (डर के मारे, या पैसे आदि के लालच में)। इस प्रकार मतदान केन्द्र कब्जाने का कार्य भारत और कुछ अन्य देशों में होता था।