सामग्री पर जाएँ

बूंदी शैली

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
बूंदी शैली में बन्सी बजावते हुए कृष्णजी का चित्र

चित्रकला की बूंदी शैली (17वी -19वी शताब्द्दी) चित्रकला की एक शैली है। भारतीय राज्य राजस्थान में उत्पन्न राजपूत शैली के विकसित अंतर्गत हाड़ौती शैली की उपशैली है। यह सूक्ष्मचित्रकला (मिनियेचर पेंटिंग) के अंतर्गत आती है।

बूंदी और कोटा की जुडवा रियासतें सामूहिक रूप मे जानी जाती थी।दो भाइयों के बीच पुराने बूंदी राज्य के बंटवारे से बनी इन जुड़वा रियासतें का अति निकटस्थ संबंधित इतिहास और कलात्मक परंपरा थी ।18वी सदी में बूंदी ओर कोटा के राजा कृष्ण के भक्त थे । बूंदी शैली में स्थानीय वन्सपति के चित्र विस्तृत रूप से प्रस्तुत किए गए है इनमे तीखी नाक के साथ मानवीय चेहरा गोल है। लिखित मनीष ताम्बड़ नीम का खेड़ा बूंदी

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]