बुडापेस्ट कन्वेंशन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

बुडापेस्ट कन्वेंशन साइबर अपराध पर एक कन्वेंशन है,जिसे साइबर अपराध पर बुडापेस्ट कन्वेंशन या बुडापेस्ट कन्वेंशन के नाम से जाना जाता है। साइबर अपराध को लेकर यूरोपीय परिषद की यह संधि,जिसे बुडापेस्ट संधिपत्र के नाम से जाना जाता है।यह संधि साइबर अपराध के लिए व्यापक राष्ट्रीय कानून बनाने की दिशा में किसी भी देश के लिए एक मागदर्शिका हो सकती है। यह अपनी तरह की पहली ऐसी अंतर्राष्ट्रीय संधि है जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय कानूनों को सुव्यवस्थित करके,जाँच-पड़ताल की तकनीकों में सुधार करके तथा इस संबंध में विश्व के अन्य देशों के बीच सहयोग को बढ़ाने हेतु इंटरनेट और कंप्यूटर अपराधों पर रोक लगाने संबंधी मांग की गई है।[1]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. https://drishtiias.com/hindi/printpdf/home-ministry-pitches-for-budapest-convention-on-cyber-security