बीजामंडल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

बीजामंडल, खजुराहो

जैसा कि सर्वविदित है, खजुराहो के मंदिर भारतीय शिल्पकला की अनुपम एवं अद्वितीय दक्षता के प्रतीक हैं। चंदेला राजपूतों द्वरा निर्मित ये मंदिर केवल एक सौ वर्ष के अल्पकाल में ही बना लिए गए थे। वैसे तो कुल मिला के 85 मंदिर रहे थे, पर अब करीब 22 ही ढूँढे तथा बचाए जा सके हैं। बाकी मंदिर या उनके अवशेषों की खोज अभी जारी है।

नए खोजे गए मंदिरों में से एक है, बीजामंडल। वैसे तो गाइडेड-टूअर में सम्पूर्ण खजुराहो-कॉम्पलेक्स देख लिया जाता है, पर इस जगह जाने के लिए थोङी मेहनत करनी पङती है। खजुराहो का एक जाना-माना मंदिर है,चतुर्भुज मंदिर

सन्दर्भ[संपादित करें]