बिशुनपुर ग्राम
दिखावट
बिशुनपुर जौनपुर जनपद क़ा गाँव जौनपुर इलाहबाद मार्ग पर जौनपुर से १० किलोमीटर की दूरी पर सई नदी के पूरब और सड़क के दक्षिण क़ा गाँव है, यह गाँव कृषि प्रधान के साथ साथ पशु पालन और नौकरी पेशे में अधिकांस शिक्षण प्रसिक्षण से जुड़ा गाँव है, देश बिदेश में भी कुछ एक क़ा जाना आना है सामाजिक सरोकारों से जुड़ा थोड़ी थोड़ी सबकी आबादी वाला गाँव जिसमे दलित, पिछड़े ज्यादा है थोड़े से बामन और एकाध घर ठाकुरों के भी है, गाँव की ज्यादा महिलाएं अपढ़ है पर कर्मठ और मेहनती है, पर आज गाँव में एक प्राइमरी स्कूल है | नदी के किनारे क़ा गाँव होने के नाते वर्षा ऋतू में बाढ़ क़ा खतरा बना रहता है, पर बाग बगीचे हरे भरे फलदार बने होते है |
यह लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें। |