बिलाड़ा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
बिलाड़ा
Bilara
शहर
बिलाड़ा किले का सामने वाला हिस्सा
बिलाड़ा के किले का सामने वाला हिस्सा
उपनाम: बलीपुर
बिलाड़ा is located in राजस्थान
बिलाड़ा
बिलाड़ा
राजस्थान में स्थान
निर्देशांक: 26°10′45″N 73°42′20″E / 26.1792°N 73.7056°E / 26.1792; 73.7056निर्देशांक: 26°10′45″N 73°42′20″E / 26.1792°N 73.7056°E / 26.1792; 73.7056
देश भारत
राज्यराजस्थान
ज़िलाजोधपुर ज़िला
तहसीलबिलाड़ा तहसील
ऊँचाई269 मी (883 फीट)
जनसंख्या (२०११)
 • कुल७१३९६
भाषा
 • आधिकारिकहिंदी
समय मण्डलIST (यूटीसी+5:30)
पिन कोड३४२६०२
वेबसाइटbilaracity.com

बिलाड़ा की स्थापना उर्जनोंत भाटियो ने की। बिलाड़ा भारत के राजस्थान राज्य के जोधपुर ज़िले का एक शहर तथा नगरपालिका है | बिलाड़ा जोधपुर जिले में पड़ता है यहां आई माता का भव्य मन्दिर है जिसमे केसर उत्पन होता है और पवित्र नगरी बिलाड़ा में राजा बलि का मन्दिर है बिलाड़ा का सबसे सुन्दर गांव हर्ष है वहा हर्षा देवल का भव्य मन्दिर है बिलाड़ा के पास रूंणक़िया राजपूताना नामक गाँव में नागणेची माता का भव्य मंदिर स्थापित है जिनका निर्माण मनोहर सिंह चापावत ने करवाया

बिलाड़ा भारत के राजस्थान राज्य के जोधपुर ज़िले का एक शहर तथा नगरपालिका है यह बिलाड़ा तहसील में आता है यह मुख्य रूप से कृषि के लिए जाना जाता है ' बिलाड़ा अपनी मीठी वाणी के लिए तथा धार्मिक कार्यक्रमों के लिए भी जाना जाता है बिलाड़ा शहर में कई निजी होटल भी है जिसमे अच्छी खासी सुविधाएँ भी है यह एक राजस्थान के कश्मीर के रूप में भी जाना जाता है ' बिलाड़ा में ओर खेती भी खूब होती है बिलाडा बाजार में कपड़ो का मार्किट भी बहुत बड़ा है दिन भर भीड़ भाड़ बानी रहती है यहां पर कृषि मंडी भी बहुत ही बड़ी है यहां कपास गेहू सोप सरसो जीरा मुख्य फसल है यह आई माता जी का मंदिर भव्य मंदिर है ओर जीजीपाल मंदिर जोड़ रनिया हर्ष देवल सिद्धि विनायक मन्दिर है

बिलाङा कस्बे में ही बींजवाङीया गाँव है जहाँ कालका माता भव्य चमत्कारी मंदिर है।

महल[संपादित करें]

बिलाड़ा में श्री आई माताजी का [1] एक मंदिर भी है आई माताजी जो देवी अंबे माँ ही [2] एक [3] अवतार है इस मंदिर का निर्माण विक्रम संवत के अनुसार 1472 में [4] हुआ था।

बिलाड़ा[संपादित करें]

बिलाडा महल जो आई माता जी के मंदिर के पास ही है। यह खासा बड़ा भी है। इस महल का निर्माण बिलाड़ा के दीवान ने करवाया था ' दीवान एक धर्म गुरु भी था इसके अलावा बिलाड़ा में एक कल्पवृक्ष ,बाणगंगा राजा बाली मंदिर ,दादा वाड़ी और खेल का मैदान भी है।

चित्र दीर्घा[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से 29 सितंबर 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 17 सितंबर 2015.
  2. "संग्रहीत प्रति". मूल से 24 सितंबर 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 17 सितंबर 2015.
  3. "संग्रहीत प्रति". मूल से 22 अक्तूबर 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 17 सितंबर 2015.
  4. "संग्रहीत प्रति". मूल से 25 सितंबर 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 17 सितंबर 2015.