सामग्री पर जाएँ

बिगिल (2019 फिल्म)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

बिगिल (अनुवाद. सीटी) वर्ष 2019 में जारी की गयी तमिल-भाषा की भारतीय फ़िल्म है। इस फ़िल्म की विधा खेल और एक्शन है। फ़िल्म का लेखन एवं निर्देशन एटली ने किया है जबकी एजीएस एंटरटेनमेंट के बैनर तले इसके निर्माता कालापती एस॰ अघोराम हैं।[1][2] फ़िल्म में मुख्य अभिनय विजय ने किया है और अन्य कलाकारों के रूप में नयनतारा, जैकी श्रॉफ, विवेक और कतीर ने काम किया है।[3] इसकी कहानी माइकल रायपन ऊर्फ़ बिगिल के चारों तरफ घुमती है जो एक फुटबॉल खिलाड़ी से डाकू बन जाता है और एक महिला फुटबॉल टीम को प्रशिक्षण देने का निर्णय कर लेता है। उसे तब समस्यायें आती हैं जब उसकी हिंसक पृष्ठभूमि के कारण टीम सहयोग नहीं करती है और स्वयं को कुछ लोगों का शिकार पाता है जो उससे बदला लेना चाहते थे।

माइकल रायपन चैन्नई का एक डाकू है जो झोपड़पट्टी के लोगों के लिए कल्याणकारी कार्य करता है।

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "'Thalapathy 63 (Bigilu)' crosses a milestone – Tamil Movie News". इंडिया ग्लित्ज़ डॉट कॉम. 11 फ़रवरी 2019. मूल से 17 जून 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 9 मार्च 2023.
  2. उपाध्याय, प्रकाश (21 जनवरी 2019). "Vijay's Thalapathy 63: Meet the complete cast and crew of Atlee's film". इंटरनेशनल बिज़नेस टाइम्स, भारतीय संस्करण (अंग्रेज़ी में). अभिगमन तिथि 9 मार्च 2023.
  3. "Rajkumar joins the cast of 'Thalapathy 63'". द टाइम्स ऑफ़ इंडिया (अंग्रेज़ी में). मूल से 14 फ़रवरी 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 9 मार्च 2023.

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]