बाल विद्यालय (कोटा)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
बाल विद्यालय
[[Image:
बाल विद्यालय की तस्वीर
|225px|बाल विद्यालय (कोटा)]]

व्यक्ति को वह सिखाओ जो उसे नहीँ आता
स्थिति
NH. 76 पुलिस लाइन कोटा[1], राजस्थान, भारत[2]
निर्देशांक 25°06′54″N 75°30′55″E / 25.115°N 75.5154°E / 25.115; 75.5154निर्देशांक: 25°06′54″N 75°30′55″E / 25.115°N 75.5154°E / 25.115; 75.5154
जानकारी
प्रकार निजी विद्यालय
स्थापना 1974
संस्थापक श्री भुवनेश चतुर्वेदी
प्रधानाचार्य श्री शंकर लाल शर्मा
विद्यार्थी 3000 +
सम्बन्धता बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन, राजस्थान, अजमेर
सीबीएसी
जालस्थल

बाल विद्यालय कोटा का एक निजी स्कूल है जहाँ पर लगभग तीन हजार से ज्यादा विद्यार्थी अध्ययनरत है यह उच्च माध्यमिक विद्यालय है यह कोटा के नामी विद्यालयोँ में से एक है यह कोटा में राष्ट्रीय राजमार्ग 76 पर पुलिस लाइन तथा आर्मी एरिया के पास स्थित है इस विद्यालय में पांच होस्टल है जिसमें 800 से अधिक छात्र छात्राएँ रहते हैं

उप राष्ट्रपति श्रीमान हामिद अंसारी गोल्डन जुबली उत्सव के दौरान बाल विद्यालय एवं बाल मंदिर की प्रथम प्रधानाध्यापिका जे. रॉबिंसन को सम्मानित करते हुए

[3]

बाल विद्यालय के वार्षिकोत्सव में उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी के पहुंचने पर आयोजित कार्यक्रम की तस्वीर ऊपर प्रदर्शित की गई है विद्यालय की ओर से प्रति वर्ष एक पांच दिवसीय वन शिविर का आयोजन किया जाता है

विद्यार्थी विद्यालय द्वारा आयोजितपंच दिवसीय वन शिविर मे

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "विद्यालय का पता". बाल हितकारी समिति. मूल से 23 सितंबर 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 25 सितंबर 2015.
  2. "द बाल विद्यालय कोटा". विकीमेपीया. 28 जुलाई 2013. मूल से 23 सितंबर 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 25 सितंबर 2015.
  3. "भारत के उपराष्ट्रपति बाल विद्यालय में". भारत के उपराष्ट्रपति. 15 मई 2008. मूल से 23 सितंबर 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 25 सितंबर 2015.