बालिकेसिर प्रांत
पठन सेटिंग्स
बालिकेसिर (तुर्कः Balıkesir) पश्चिमी तुर्की में एक प्रांत है। इसका तटीय क्षेत्र मरमारा एजीनामेरिन किनारे पर है। वर्ष २००१ में यहा की जनसंख्या १०,७६,३४७ थी और २००७ के अनुमानुसार इस प्रांत की जनसंख्या ११,०४,१०० है।[1] इस प्रांत का यह नाम फ़ारसी भाषा के एक शब्द से पड़ा जिसका अर्थ है "बहुत सारा शहद"। इस प्रांत के मुख्य कृषि उत्पाद फल और सब्ज़ियां हैं। यहाँ आय के प्रमुख स्रोत हैं: पर्यटन और जैतून। इसके अतिरिक्त यहाँ खादानें भी हैं। प्रांत की राजधानी का नाम भी बालिकेसिर है।
२००५ में बालिकेसिर तब समाचारों की सुर्ख़ियों में छाया जब तुर्की का पहला बर्ड फ़्लू का मामला यहाँ प्रकाश में आया।[2]
सन्दर्भ
[संपादित करें]- ↑ "सिटीपॉपुलेशन.डीई". मूल से 22 अप्रैल 2009 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 14 जून 2009.
- ↑ "तुर्की में एविएन फ़्लू, रोमानिया में संशयित". मूल से 31 मई 2009 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 14 जून 2009. नामालूम प्राचल
|Julkaisija=
की उपेक्षा की गयी (मदद)