सामग्री पर जाएँ

बाग़ी (2016 फ़िल्म)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
बागी
निर्देशक शब्बीर खान
कहानी साजिद नाडियाडवाला
निर्माता साजिद नाददियावाला
अभिनेता श्रद्धा कपूर, टाइगर श्रॉफ
प्रदर्शन तिथियाँ
  • 29 अप्रैल 2016 (2016-04-29)
देश भारत
भाषा हिन्दी

बागी एक हिन्दी भाषा में बनी भारतीय बॉलीवुड फ़िल्म है। जिसका निर्देशन शब्बीर खान ने किया है। यह फ़िल्म 29 अप्रैल 2016 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई थी। इसमें मुख्य किरदार में श्रद्धा कपूर, टाइगर श्रॉफ हैं।[1][2] यह प्रभास कि तेलुगू फ़िल्म "वर्षम:" का रीमेक है ।

क्र॰शीर्षकगीतकारसंगीतकारगायकअवधि
1."सब तेरा"संजीव चतुर्वेदीअमाल मलिकअरमान मलिक, श्रद्धा कपूर3:48
2."लेट्स टॉक अबाउट लव"रफ़्तार, सब्बीर खानमंज म्यूज़िकरफ़्तार, नेहा कक्कड़3:21
3."छम छम"कुमारमीत ब्रदर्समीत ब्रदर्स, मोनाली ठाकुर4:44
4."अगर तू होता"अभेन्द्र कुमार उपाध्यायअंकित तिवारीअंकित तिवारी5:28
5."गर्ल आई नीड यू"कुमारमीत ब्रदर्समीत ब्रदर्स, अरिजीत सिंह, रोच किल्ला, खुशबू ग्रेवाल4:57
6."लड़ने के लिए तैयार हो जाओ"  बेनी दयाल, सिद्धार्थ बसरुर3:24
कुल अवधि:22:18

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से 15 जुलाई 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 10 जुलाई 2015.
  2. "संग्रहीत प्रति". मूल से 10 जून 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 10 जुलाई 2015.

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]