बाग़बाज़ार
दिखावट
(बागबाजार से अनुप्रेषित)
चित्र:Kolkata Bagbazar Ghat.jpg

बागबाज़ार भारत के पश्चिम बंगाल राज्य के कोलकाता जिले में उत्तर कोलकाता का एक क्षेत्र है। कोलकाता पुलिस के श्यामपुकुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाला यह क्षेत्र पड़ोसी श्यामबाज़ार के साथ बंगाली अभिजात वर्ग का गढ़ रहा है।[1] बाग़बाज़ार ने कोलकाता के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
सन्दर्भ
[संपादित करें]- ↑ "Shyapukur Police Station". Kolkata Police. Archived from the original on 2007-09-27. Retrieved 2007-08-10.