बहुरानी (टीवी श्रृंखला)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

बहुरानी (Bahuraani) एक पारिवारिक रियलिटी शो है जो 29 दिसंबर 2017 से हर शुक्रवार और शनिवार शाम को 6.30 बजे दंगल टीवी पर प्रसारित हुआ। इस धरावाहिक को दिव्यश शर्मा और अमन वर्मा द्वारा मेजबानी किया गया है[1][2]।ये दंगल टीवी का पहला मूल धारावाहिक है।

बहुरानी
शैलीपारिवारिक
निर्माताभगवानकले
निर्देशकसंजय द्विवेदी
थीम संगीतकाररितेश और कपिल पुरोहित
प्रारंभिक थीम" बहुरानी "
उद्गम देशभारत
मूल भाषा(एं)हिन्दी
सीजन कि संख्या1
एपिसोड कि संख्या30+ प्रकरण
उत्पादन
कार्यकारी निर्माताअनुजा शिंदे
उत्पादन स्थानमुंबई, भारत
संपादकजॉन
कैमरा सेटअपबहु - कैमरा
प्रसारण अवधि22 मिनट
निर्माता कंपनीसिद्धांत फिल्म्स
प्रदर्शित प्रसारण
नेटवर्कदंगल टीवी
प्रकाशित29 दिसंबर 2017

सारांश[संपादित करें]

बहुरानी एक ऐसा शो है जहाँ, घर आँगन को रोशन करने वाली, खुशियों की बौछार करने वाली, परिवार की सबसे अहम् कड़ी यानि बहु को मिलेगा एक सुनहरा अवसर बहुरानी बनने का. दरअसल एक बेटी से बहु, पत्नी, भाभी और माँ बनने तक के इस से ख़ूबसूरत से सफर में वो हर भूमिका बखूबी निभाती है, वो हर रूप में ढल जाती है कभी ज्योत बनकर जल जाती है तो कभी मोम बनकर पिघल जाती है, लेकिन सबकी ख्वाहिशों को पूरा करते करते, सबका ख्याल रखते रखते वो खुद को भूल सी जाती है, बहुरानी शो के जरिये मायके और ससुराल दोनों ही पक्ष के लोगों को मिलेगा एक सुनहरा अवसर की वो मिलकर बनाये बहुरानी का एक दिन बहुत ही खास और यादगार।और इसके लिए बहुरानी शो की टीम खुद आएगी उनके घर जहाँ बहुरानी और परिवार वाले मिलकर करेंगे ढेर सारी मस्ती खेलेंगे मज़ेदार गेम्स और बटोरेंगे बेशुमार कीमती यादें .

कलाकार[संपादित करें]

मेज़बान[संपादित करें]

  • दिव्यश शर्मा
  • अमन वर्मा[3]

यह भी देखें[संपादित करें]

संदर्भ[संपादित करें]

  1. "अब अमन वर्मा पधारेंगे बहुरानी के घर". m.jagran.com. अभिगमन तिथि 2022-07-31.
  2. "Aman Yatan Verma returns to small screen with reality show 'Bahurani'". India Forums (अंग्रेज़ी में). अभिगमन तिथि 2022-07-31.
  3. "Aman Yatan Verma returns to small screen with reality show 'Bahurani'". India Forums (अंग्रेज़ी में). अभिगमन तिथि 2022-07-31.