बहादुरगंज, किशनगंज

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
बहादुरगंज
Bahadurganj
{{{type}}}
बहादुरगंज is located in बिहार
बहादुरगंज
बहादुरगंज
बिहार में स्थिति
निर्देशांक: 26°15′43″N 87°49′37″E / 26.262°N 87.827°E / 26.262; 87.827निर्देशांक: 26°15′43″N 87°49′37″E / 26.262°N 87.827°E / 26.262; 87.827
ज़िलाकिशनगंज ज़िला
प्रान्तबिहार
देश भारत
जनसंख्या (2011)
 • कुल36,993
भाषा
 • प्रचलितहिन्दी

बहादुरगंज (Bahadurganj) भारत के बिहार राज्य के किशनगंज ज़िले में स्थित एक नगर है।[1][2]

भूगोल[संपादित करें]

बहादुरगंज हिमालय की तराई में बसा हुआ है और 26°16′N 87°49′E / 26.27°N 87.82°E / 26.27; 87.82 निर्देशांक में स्थित है। [3] इसकी औसत ऊंचाई 51 मीटर (167 फ़ीट) है।

जनसांख्यिकी[संपादित करें]

2001 की जनगणना[संपादित करें]

2001 के भारत की जनगणना के अनुसार,[4] बहादुरगंज की कुल जनसंख्यां 28,224 थी. कुल जनसंख्याँ में 53% पुरुष थे और 47% महिला. बहादुरगंज की औसत लिटरेसी 34% थी, जोकि राष्ट्रीय औसत 59.5% से काफी कम था. पुरुष लिटरसी रेट 69% और महिला लिटरेसी रेट 31 % थी जोकि राष्ट्रीय औसत से काफी निम्न था. 21 % जनसँख्या 6 वर्ष से कम का था.

2011 की जनगणना[संपादित करें]

2011 की जनगणना रिपोर्ट के अनुसार [5] बहादुरगंज की कुल आबादी 36,993 है जिसमें 51.02% पुरुष हैं जबकि 48.98% महिलाएँ हैं। बहादुरगंज नगर पंचायत में, 918 के राज्य औसत के मुकाबले महिला लिंग अनुपात 960 है। इसके अलावा बहादुरगंज में बाल लिंग अनुपात 935 के बिहार राज्य औसत की तुलना में लगभग 1010 है। बहादुरगंज शहर की साक्षरता दर राज्य के औसत 61.80% से 61.90% अधिक है। बहादुरगंज में, पुरुष साक्षरता लगभग 68.42% है जबकि महिला साक्षरता दर 55.02% है। 0-6 वर्ष की आयु के बच्चों की जनसंख्या 7019 है जो बहादुरगंज (एनपी) की कुल जनसंख्या का 18.97% है।

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "Bihar Tourism: Retrospect and Prospect," Udai Prakash Sinha and Swargesh Kumar, Concept Publishing Company, 2012, ISBN 9788180697999
  2. "Revenue Administration in India: A Case Study of Bihar," G. P. Singh, Mittal Publications, 1993, ISBN 9788170993810
  3. "Falling Rain Genomics, Inc - Bahadurganj". मूल से 5 जुलाई 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 25 जनवरी 2020.
  4. "Census of India 2001: Data from the 2001 Census, including cities, villages and towns (Provisional)". Census Commission of India. मूल से 2004-06-16 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2008-11-01.
  5. "Census of India: Search Details". www.censusindia.gov.in. अभिगमन तिथि 2019-06-09.