सामग्री पर जाएँ

बस (इलेक्ट्रॉनिकी)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
चार पीसीआई एक्सप्रेस बस कार्ड स्लॉट (ऊपर से पहले चार : × 4, × 16, × 1 और × 16) ; सबसे नीचे 32 बिट का पारम्परिक पीसीआई बस कार्ड स्लॉट
कम्प्यूटर बस का योजनामूलक चित्र

कंप्यूटर आर्किटेक्चर के सन्दर्भ में, बस (bus) एक संचार प्रणाली है जिससे होकर कंप्यूटर के अन्दर या कंप्यूटर के घटकों के बीच आंकड़ों का आदान-प्रदान होता है। जब हम 'बस' की बात करते हैं तो इसमें केवल हार्डवेयर (तार, ऑप्टिकल फाइबर, आदि) नहीं होता बल्कि उससे संबंधित सॉफ्टवेयर ( संचार प्रोटोकॉल आदि) भी इसमें सम्मिलित है। [1]

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "bus Definition from PC Magazine Encyclopedia". pcmag.com. 2014-05-29. मूल से 2015-02-07 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2014-06-21.