सामग्री पर जाएँ

बलदेवराम मिर्धा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

चौधरी बलदेवराम राड़ (1889-1953), राजस्थान में नागौर जिले के महान जन सेवक, किसानों के रक्षक तथा समाज-सेवी महापुरुष थे। आपने अपने काम के साथ ही अपनी समाज-सेवा, ग्राम-उत्थान ओर शिक्षा प्रसार की योजनानुसार गांव-गांव में घूम-घूम कर किसानों के बच्चों को विद्याध्ययन की प्रेरणा दी। आपने मारवाड़ में छात्रावासों की एक श्रंखला खड़ी कर दी। बलदेव राम राड़ को मिर्धा की उपाधी दी गई थी।

सन्दर्भ

[संपादित करें]