बलगम

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
YiFeiBot (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:31, 8 अगस्त 2015 का अवतरण (Bot: Migrating 1 langlinks, now provided by Wikidata on d:q5780228)
असामान्य बलगम

थूक मिश्रित श्लेष्मा एवं अन्य पदार्थ जो श्वसन नाल से मुंह के रास्ते निकाले जाते हैं, बलगम या कफ (Sputum) कहलाते हैं। बलगम, फेफड़ों के काफी अन्दर से निकाला जाने वाला गाढ़ा पदार्थ होता है न कि मुंह या गले के अन्दर का पतला थूक। बलगम का संबन्ध रोगग्रस्त फेफड़े, स्वांस नली एवं ऊपरी श्वसन नाल में हवा के आवागमन से है। कुछ रोगों की दशा में बलगम में खून भी आ सकता है।

बाहरी कड़ियाँ