बदरुद्दीन अजमल

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नेविगेशन पर जाएँ खोज पर जाएँ
बदरुद्दीन अजमल
M-Badruddin-Ajmal.jpg

सांसद - धुबरी, असम
कार्यकाल
2014 से 2019
पूर्वा धिकारी अनवर हुसैन कांग्रेस

जन्म 12 फरवरी 1950 नगाँव असम
नगाँव
राष्ट्रीयता भारतीय
शैक्षिक सम्बद्धता दारुल उलूम देवबंद
धर्म इस्लाम

मौलाना बदरुद्दीन अजमल साहब क़ासमी भारत की सत्रहवीं लोक सभा केे सांसद हैं 2019 में वह भारत के असम राज्य के धुबरी सीट से आल इंडिया यूनाईटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़कर निर्वाचित हुए। वह लगातार तीन बार 2009,2014,2019 लोक सभा चुनाव में जीत दर्ज कर चुके हैं। ।[1] मौलाना बदरुद्दीन अजमल क़ासमी साहब असम राज्य के जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के सदर हैं।

सन्दर्भ[संपादित करें]

  1. "भारतीय चुनाव आयोग की अधिसूचना, नई दिल्ली" (PDF). मूल से 30 जून 2014 को पुरालेखित (PDF). अभिगमन तिथि 5 अक्तूबर 2014.

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]