काष्ठकारी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(बढ़ईगीरी से अनुप्रेषित)
भारतीय तक्षक
तक्षण में प्रयुक्त परम्परागत उपकरण

तक्षण, काष्ठकार्य या काष्ठकर्म एक प्राचीन व्यवसाय व हस्तशिल्प है जिसमें लकड़ी का उपयोग करके तरह-तरह की वस्तुएँ बनायी जातीं हैं। घर एवं गृहोपयोगी सामान (चौखट, दरवाजे, खिड़कियाँ आदि), मेज, कुर्सी, पलंग, सोफ़ा, गाड़ियों के लकड़ी के ढांचे (जैसे बैलगाड़ी) आदि के निर्माण हेतु तक्षक या काष्ठकार (बढ़ई) की आवश्यकता होती है।

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

बाहरी कड़ियाँ[संपादित करें]