बचाव मार्ग
दिखावट
बचाव मार्ग या लूप होल ( loophole) से आशय किसी प्रणाली या तन्त्र (जैसे कानून या सुरक्षा) में संदिग्धता या अस्पष्टता का होना है। इन्ही बचाव मार्गों का उपयोग करके उस प्रणाली को धोखा दिया जाता है या कुछ ऐसा किया जाता है उस प्रणाली के उद्देश्यों के विपरीत हो।