मुक्तचक्र

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(फ्रीह्वील से अनुप्रेषित)
मुक्तचक्र (फ्रीह्वील) की यांत्रिकी (mechanism)

यांत्रिक प्रौद्योगिकी एवं आटोमोबाइल इंजीनियरिंग में मुक्तचक्र या फ्रीह्वील (Freewheel) या "ओवररनिंग क्लच" एक युक्ति है जो चालक शाफ्ट (driveshaft) को चालित-शाफ्ट (driven shaft) से उस दशा में अलग कर देता है जब चालित शाफ्ट, चालक शाफ्ट की तुलना में अधिक तेजी से घूम रहा हो। कभी-कभी "ओवरड्राइव मेकेनिज्म" को गलती से मुक्तचक्र कह दिया जाता है जबकि यह बिलकुल ही अलग चीज है।

मुक्तचक्र का प्रयोग अधिकांश सायकिलों में किया जाता है।