फोन्तना सेतु
पठन सेटिंग्स
फोनतना सेतु (Fontana bridge) एक प्रकार का सेतु परिपथ है जिसका सहायता से ऐसा धारा स्रोत बनाया जा सकता है जिसकी बैंडविथ अधिक हो। इसे 'कम्पेन्सेटेड करेन्ट इञेक्शन सर्किट' भी कहते हैं। इसका आविष्कार इटली के गिओर्गियो फोन्ताना (Giorgio Fontana) ने 2003 में किया था। इसका विशद वर्णन [1] में दिया हुआ है।
इसमें वोल्टता को धारा में बदलने वाला एक परिपथ होता है। इसमें धनात्मक और ऋणात्मक फीडबैक दोनों उपयोग में लिये जाते हैं। इस परिपथ की यह भी विशेषता है कि यह उपयोगी लोड के समान्तर आने वाले अदृष्य प्रतिबाधा (parasitic impedance) का कम्पेन्सेशन भी करता है। इसका यह गुण विद्युतयांत्रिक संसूचक (ट्रान्सड्यूसर) बनाने में बहुत उपयोगी है।
संतुलन की स्थिति में,
हो तो,