फॉन

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से


यह आल्पस पर्वत के उत्तरी ढाल से नीचे उतरने वाली गर्म एवं शुष्क हवा हैं। इसका सर्वाधिक प्रभाव स्विटजरलैण्ड में होता हैं।

स्थानीय वायुदाब प्रवणता के कारण वायुमंडल अल्प्स पर्वत के दक्षिणी ढलानों पर चढती है ।चढ़ते समय इन ढलानों पर कुछ वर्षा भी करती हैं ।परन्तु पर्वतमाला को पार करने के बाद ये पवने गर्म पवनो के रूप में नीचे उतरती है ।इनका तापमान 15° से - 20° से तक होता है। जिसके कारण यह पर्वत की हिम को पिघला देती हैं ।इनसे चारागाह पशुओं के चरने योग्य बन जातें हैं । और वहां की स्थानीय फसल अंगूरों को जल्दी पकने में सहायता मिलती है ।