फैमिली गाय
पठन सेटिंग्स
फैमिली गाए फ़ॉक्स ब्रॉड्कास्टिङ कम्पनी के लिये बनाया गया एक कॉमेडी शो है जिसकी रचना सेथ मक्फार्लेन ने की है। इसकी कहानी ग्रिफ़िन परिवार के बारे मे है। ग्रिफ़िन परिवार मे पिता पीटर, माँ लोइस, उनके बच्चे मेग, क्रिस व स्टीवी और उनका मानवरूपी पालतू कुत्ता ब्रायन हैं। फैमिली गाए एक काल्पनिक शहर क्वाहोग, रोड आइलैन्ड मे स्थित है। इस शो का अधिकांष हास्य मेटा-कल्पित कट-अवे के रूप में प्रदर्शित होता है जो अक्सर अमरीकी संस्कृति पर कटाक्ष करता है।