सामग्री पर जाएँ

फूल और काँटे

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
फूल और काटे

फूल और काँटे का पोस्टर
निर्देशक कुकू कोहली
अभिनेता अजय देवगन,
मधू,
अमरीश पुरी
संगीतकार नदीम-श्रवण
प्रदर्शन तिथि
1991
देश भारत
भाषा हिन्दी

फूल और काँटे 1991 की कुकू कोहली द्वारा निर्देशित हिन्दी भाषा की एक्शन रूमानी फिल्म है। इसमें अजय देवगन, मधु, अरुणा ईरानी, जगदीप और अमरीश पुरी शामिल हैं। इस फिल्म से अभिनेत्री हेमा मालिनी की ममेरी बहन मधु और स्टंट और एक्शन कोरियोग्राफर वीरू देवगन के बेटे अजय देवगन की शुरुआत हुई। फिल्म ने 1991 के लिए फ़िल्मफ़ेयर पुरुष प्रथम अभिनय पुरस्कार अजय देवगन को जिताया।

फिल्म में अजय देवगन की प्रविष्टि बहुत लोकप्रिय हुई जहां वह दो चलती मोटरसाइकिलों पर खड़े होकर आते हुए दिखाई पड़ते है। तब से कई फिल्मों में इसी तरह के स्टंट दोहराए गए हैं। फिल्म सुपरहिट रही थी और इसने करीब 12 करोड़ की कमाई की थी।[1]

नागेश्वर (अमरीश पुरी) एक बहुत बड़ा डॉन है, और इसी रास्ते चलने के कारण वो अपनी बीवी को खो देता है। उसका बेटा अजय (अजय देवगन), उसे अपनी माँ के मौत का कारण मानता है और उससे नफरत करता है।

जब अजय कॉलेज में अपनी पढ़ाई पूरी करने लगता है, तब वहाँ उसकी मुलाक़ात पूजा (मधु) से हो जाती है। जल्द ही दोनों एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं और बाद में शादी कर लेते हैं। उनका एक बेटा भी होता है, जिसका नाम वे दोनों गोपाल रखते हैं।

नागेश्वर को लगता है कि वो अब बूढ़ा हो चुका है, और अपने गद्दी में वो अपने बेटे को बिठाना चाहता है। इसके लिए वो अपने बेटे को मनाने की काफी कोशिश करता है, पर उसके बार बार इंकार करने के बाद, नागेश्वर एक योजना बना कर उसके बेटे का अपने दाहिने हाथ शंकर के हाथों से अपहरण करवा कर अपने बेटे के पास जा कर इस अपहरण को उसके विरोधियों की चाल बता देता है और मदद के नाम पर उसे अपने घर ले चलता है।

अपने बेटे को वापस पाने के लिए अजय उसके घर चले जाता है। पर उसका दाहिना हाथ, शंकर विरोधियों से मिल जाता है। अजय को पुत्र को बचाने के लिये मजबूरन हथियार उठाने पडते है। अन्त में गोपाल को बचाते समय नागेश्वर की भी मौत हो जाती है।

निर्माण

[संपादित करें]

इस फिल्म में पहले अक्षय कुमार को लिया गया था, पर बाद में उनके स्थान पर अजय देवगन को ले लिया गया। अक्षय का कहना था कि "नदीम-श्रवण के साथ मेरा म्यूजिक सेशन चल रहा था, मैं फिल्म 'फूल और कांटे' की शूटिंग की तैयारी कर रहा था, इसी दौरान एक कॉल आया और मुझसे कहा गया कि वे सुबह शूटिंग के लिए ना आए"।[4] वहीं अजय देवगन का कहना था कि "मुझे नहीं पता क्या सच है। मुझे बताया गया कि अक्षय नाम का कोई लड़का फिल्म कर रहा था, जिसने बड़ी फिल्म के चक्कर में इस फिल्म को छोड़ दी है। मेरे पापा ने कहा कि तुम्हें फिल्म करनी है। मैं 18 साल का था, मुझे तो फिल्म करनी भी नहीं थी। तब मैं अक्षय को नहीं जानता था।" इस तरह अजय देवगन को उनकी पहली फिल्म मिली।[5]

"फूल और कांटे" का साउंडट्रैक संगीत जोड़ी नदीम श्रवण द्वारा रचित किया गया था। गीत समीर द्वारा लिखे गए थे। एल्बम हिट थी और गाने "तुमसे मिलने को दिल करता है", "धीरे धीरे प्यार को बढ़ाना है", "मैंने प्यार तुम्हीं से किया है" बहुत लोकप्रिय थे। गायक कुमार सानु, अनुराधा पौडवाल, उदित नारायण, अलका याज्ञिक और अलीशा चिनॉय ने इस एल्बम में अपनी आवाज़ें दीं।

फूल और काँटे
एल्बम नदीम श्रवण द्वारा
जारी 1991
संगीत शैली फिल्म साउंडट्रैक
लेबल टिप्स
निर्माता नदीम श्रवण
नदीम श्रवण कालक्रम

साथी
(1991)
फूल और काँटे
(1991)
प्यार का साया
(1991)

सभी नदीम-श्रवण द्वारा संगीतबद्ध।

क्र॰शीर्षकगीतकारगायकअवधि
1."धीरे धीरे हौसला"समीरअलका याज्ञिक, कुमार सानु2:28
2."धीरे धीरे प्यार को"समीरकुमार सानु, अलका याज्ञिक5:28
3."दिल ये कहता है"समीरउदित नारायण, अलीशा चिनॉय5:38
4."जिसे देख मेरा दिल धड़का"समीरकुमार सानु6:36
5."मैंने प्यार तुम्हीं से किया है"समीरकुमार सानु, अनुराधा पौडवाल7:02
6."पहली बारिश मैं और तू"रानी मलिककुमार सानु, अनुराधा पौडवाल4:52
7."प्रेमी आशिक आवारा"समीरकुमार सानु4:56
8."तुम से मिलने को"रानी मलिककुमार सानु, अलका याज्ञिक5:00

नामांकन और पुरस्कार

[संपादित करें]
नामांकित

1992 - फ़िल्मफ़ेयर सर्वश्रेष्ठ संगीतकार पुरस्कार - नदीम-श्रवण

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. "अजय से अक्षय तक, इतनी है इन 12 सेलेब्स की पहली हिट फिल्म की कमाई". दैनिक भास्कर. 19 फरवरी 2018. मूल से 27 मई 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 26 मई 2018.
  2. "अजय देवगन ने 'फूल और कांटे' से नहीं बल्कि इस फिल्म से किया था डेब्यू". नईदुनिया. 3 अप्रैल 2017. मूल से 29 अगस्त 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 28 अगस्त 2018.
  3. "अजय देवगन की डेब्यू हीरोइन है मधु, हेमा मालिनी से भी रिश्ता". पत्रिका. 25 मार्च 2015. मूल से 29 अगस्त 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 28 अगस्त 2018.
  4. "इस एक्टर की वजह से रातोंरात फिल्म से निकाले गए थे अक्षय, किया खुलासा". बॉलीवुड भास्कर. 26 नवम्बर 2017. मूल से 29 अगस्त 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 28 अगस्त 2018. Italic or bold markup not allowed in: |publisher= (मदद)
  5. "मुझे नहीं पता कि अक्षय को OUT किया है, मुझे सबने कहा वो और बड़ी फिल्म कर रहा है, तो मैंने कर ली!". फिल्मी बीट. 14 मार्च 2018. मूल से 29 अगस्त 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 28 अगस्त 2018. Italic or bold markup not allowed in: |publisher= (मदद)

बाहरी कड़ियाँ

[संपादित करें]