फुफ्फुस धमनी

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
(फुफ्फुसीय धमनी से अनुप्रेषित)
इस चित्र में 5 संख्या से चिह्नित धमनी, फुफ्फुस धमनी है।

फुफ्फुस धमनी (pulmonary artery) वह धमनी है जो हृदय के दाहिने भाग से वि-आक्सीकृत (deoxygenated) रक्त को फुफ्फुस (फेफड़ों) में ले जाती है। (c) Left Atrium (बायां आलिन्द): इस भाग में पल्मोनरी शिरा द्वारा शुद्ध रक्त फेंफड़ों से आता है। पल्मोनरी शिरा शरीर की एकमात्र शिरा, जिसमें शुद्ध रक्त बहता है तथा कपाट अनुपस्थित होते हैं।

✓ Bicuspid valve:- बायें आलिन्द तथा बायें निलय के मध्य पाये जाने वाले वाल्व, जिन्हें mitral valve भी कहते है। By ram sen