सामग्री पर जाएँ

फुप्फुस शिरा

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

फुप्फुस शिरा (pulmonary veins) उन शिराओं को कहते हैं जो फुफ्फुस (फेफड़ों) से आक्सीकृत रक्त लेकर उसे हृदय तक पहुँचाती हैं। चार सबसे बड़ी मुख्य फुफ्फुस शिराएँ ये हैं- दोनों फेफड़ों से जो दो-दो शिराएँ निकलकर हृदय के बाएँ अलिन्द में रक्त पहुँचातीं हैं। फुफ्फुस शिराएँ, फुफ्फुस परिसंचरण का अंग हैं।


सन्दर्भ

[संपादित करें]