फाइलेरिया
दिखावट
फाइलेरिया (Filariasis या philariasis) परजीवी द्वारा होने वाला रोग है जो धागा के समान दिखने वाले 'फाइलेरिओडी' (Filarioidea) नामक निमेटोड के कारण होता है। यह प्रायः संक्रामक उष्णकटिबन्धीय रोग है।
फाइलेरिया के आठ प्रकार के नेमाटोड ज्ञात हैं जो मानवों को अपना निशाना बनाते हैं। आजकल हम लोग इसको समाप्त करने का पूरा प्रयास कर रहें हैं जिसके लिए टीकाकरण सुरु किया गया है। फाईलेरिया वुचेरेरिया बैन्क्रोफटाई परजीवी द्वारा होता हैं।
इन्हें भी देखें
[संपादित करें]- फीलपाँवfhaileriya यानी हाथी पाव से बचाव के लिए सबसे पहले अपने आस पास को साफ सुथरा रखे और पानी इकट्ठा ना होने दे समय समय पर कीटनाशक दवा का छिड़काव करे !
यह लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें। |