फ़लक शब्बीर

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
फ़लक शब्बीर
अन्य नामफलक
जन्म27 दिसम्बर 1985 (1985-12-27) (आयु 38)
कराची, पाकिस्तान
मूलस्थानलाहौर, पाकिस्तान
विधायेंरॉक, पॉप
पेशागायक,
वाद्ययंत्रगायन, गिटार
सक्रियता वर्ष2008-वर्तमान
वेबसाइटwww.falakmusic.com

फ़लक शब्बीर (उर्दु:فلک شبیر) एक प्रसिद्ध पाकिस्तानी गायक हैं, जिन्हें यह प्रसिद्धि अपने पहले ही गाने "रोग" से प्राप्त हुई। भारत में फलक की प्रसिद्धि आगामी हिन्दी फिल्म नौटंकी साला में गाये उनके गाने "मेरा मन" की वजह से है।

प्रारंभिक जीवन[संपादित करें]

फलक का जन्म 27 दिसम्बर 1985 को कराची में हुआ था, किन्तु उनके पिता के व्यवसाय के कारण उनका परिवार लाहौर आ गया था।


सन्दर्भ[संपादित करें]