सामग्री पर जाएँ

प्रहार (प्रक्षेपास्त्र)

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
प्रहार प्रक्षेपास्त्र

प्रहार प्रक्षेपास्त्र
प्रकार सामरिक बैलिस्टिक मिसाइल
उत्पत्ति का मूल स्थान भारत
उत्पादन इतिहास
निर्माता रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन, भारत डाईनामिक्स लिमिटेड
निर्दिष्टीकरण
वजन 1280 किलो
लंबाई 7.3 मीटर
व्यास 0.42 मीटर

वारहेड सामरिक परमाणु (200 किलो)

परिचालन सीमा 150 किलोमीटर
उड़ान ऊंचाई 35 किलोमीटर
गति 2.03 किलोमीटर/सेकंड
मार्गदर्शन प्रणाली रिंग लेजर गायरो आईएनएस (इनरसीयल नेविगेशन प्रणाली), वैकल्पिक जीपीएस द्वारा संवर्धित टर्मिनल मार्गदर्शन संभव रडार दृश्य सहसंबंध के साथ
प्रक्षेपण मंच 8 x 8 टाट्रा TELAR (ट्रांसपोर्टर निर्माता लांचर) रेल मोबाइल लांचर

प्रहार (संस्कृत: प्रहार) एक ठोस इंधन की, सतह-से-सतह तक मार करने में सक्षम कम दुरी की सामरिक बैलिस्टिक मिसाइल है। यह मिसाइल (प्रक्षेपास्त्र) भारत के रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन द्वारा विकसित की गई है। प्रहार मिसाइल का प्रयोग किसी भी सामरिक और रणनीतिक लक्ष्यों को भेदने के लिए किया जा सकता है।[1]

सन्दर्भ

[संपादित करें]
  1. Y. Mallikarjun (3 July 2011). "News / National : India all set to test new short-range tactical missile". द हिन्दू. India. मूल से 12 नवंबर 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 October 2011.