प्रवेशद्वार:तमिल नाडु/चयनित लेख/पुरालेख 1

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से

मीनाक्षी सुन्दरेश्वरर मन्दिर या मीनाक्षी अम्मां मन्दिर या केवल मीनाक्षी मन्दिर भारत के मदुरई नगर, तमिल नाडु राज्य में स्थित एक ऐतिहासिक मन्दिर है. यह हिन्दू भगवान शिव (“‘सुन्दरेश्वरर”’ या सुन्दर ईश्वर के रूप में) एवं भार्या देवी पार्वती (मीनाक्षी या मछली के आकार की आंख वाली देवी के रूप में) — इन दोनो को समर्पित है. यह ध्यान योग्य है कि मछली पांड्य राजाओं को राजचिह्न है. यह मन्दिर 2500 वर्ष पुरानी मदुरई नगरी।जो तमिल भाषा का गृह्स्थान है; के हदय में स्थित जीवनरेखा है.

हिन्दु पौराणिक कथानुसार भगवान शिव, सुन्दरेश्वरर रूप में , अपने गणों के साथ, मदुरई शहर में आये, पांड्य राजा मलयध्वज की पुत्री, राजकुमारी मीनाक्षी से विवाह रचाने. मीनाक्षी को देवी पार्वती का अवतार माना जाता है. इस मन्दिर को देवी पार्वती के सर्वाधिक पवित्र स्थानों में से एक माना जाता है.